बरेली। पिता की संपत्ति अभिलेखों मे दर्ज होने के बाद भी बड़े भाई छोटे की जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे है। छोटे भाई ने परेशान होकर बुधवार को डीएम व एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि बुधवार को शहर के अमरनाथ अग्रवाल आटा चक्की भरत गली बड़ा बाजार व मूल निवासी थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव कुरतरा के राघवेन्द्र भारद्वाज पुत्र ओम प्रकाश ने डीएम व एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह चार भाई है। जिसमे सुभाष चन्द्र, सुधीश कुमार, रवि कुमार ने गांव कुरतरा पैतृक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इस मामले मे 15 जून को तहसील दिवस पर भी एक प्रार्थना पत्र दिया था। परन्तु अभी तक न कोई राजस्व कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची है। भाई रवि ने फोन पर धमकी दी है कि अगर तुम जमीन की तरफ आये तो तुम्हें जान से मार देगे। वह बहुत भयभीत है और इसके अलावा भी पूर्व मे पिता की सम्पत्ति मकान दुकान व बैंक का रूपया भी भाईयों ने ले लिया है अब सभी की नियत उसकी जमीन को हड़प करने की है। परेशान होकर बुधवार को राघवेंद्र ने डीएम व एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव