छोटी से छोटी घटना पर भी ठोस कार्यवाही की जाये: अपर पुलिस महानिदेशक

सहारनपुर:- अपर पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ श्री प्रशान्त कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के साथ कानून व्यवस्था/अपराध के विषयों पर गहराई से समीक्षा की। इस मौके पर अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र, एसपी सिटी विनीत भटनागर के अलावा संबंधित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना पर भी त्वरित व ठोस कार्यवाही की जाये। शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता तक उनका लाभ अवश्य दिलाया जाये। उन्होने कहा कि गोकशी पूर्णतया प्रतिबन्ध है। गोकशी किसी भी हालत में नही होेनी चाहिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा उन्हे जनपद में अपराध नियन्त्रण/कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होनेे कहा कि क्षेत्र का चिन्हीकरण, कानून व्यवस्था/अपराध की संवेदनशीलता के आधार पर किया जाये। अपेक्षित व्यक्तियों को शासन की मंशा के अनुरूप उन्हे चिन्हित करते हुए उन्हे लाभान्वित किया जाये। अवैध शराब व अवैध खनन पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये। राजस्व की हानि करने वाले व्यक्तियेां को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही की जाये। त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाये व छोटी-मोटी किसी भी घटना पर तत्काल उचित कदम उठाये जायें। जब्ती की कार्यवाही की जाये। डाॅयल 100 पर प्राप्त जनता की शिकायतों पर सूचना मिलने पर डाॅयल 100 एवं स्थानीय पुलिस की गाडी/पुलिस बल तुरन्त घटना स्थल पर रवाना करें एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। महिलाओं/लडकियों की सुरक्षा हेतु शासन की मंशा के अनुरूप जनपद स्तर पर प्रत्येक थानाक्षेत्र मे एक-एक एन्टीरोमियेां की गाडी संचालित करायी गयी है। स्कूल/ कालेजों/मुख्य भीड-भाड वाले चैराहो पर सजग/सतर्क दृष्टि रखकर महिलाओं/लडकियों की सुरक्षा हेतु अपनी डियूटी की शत-प्रतिशत निर्वहन करें। जघन्य अपराधों मे कठोर कार्यवाही की जाये। थानादिवस, तहसीलदिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण के अलावा भूमि विवादों से उत्पन्न तनाव व भूमाफियाओं की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कठोर कार्यवाही की जाये। फुट पैट्रोलिंग अभियान में तेजी लायें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होेने जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया तथा आने वाले त्यौहारों पर पूर्ण सतर्कता बरतते हुए सकुशल सम्पन्न कराने की बात कही। उन्होने सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों केा चिन्हित करते हुए हिस्ट्रीशीट खोलते हुए कठोर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होने कहा कि यूपी 100, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन मंे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। चिन्हित माफिया, अपराधी, संगठित अपराधी तथा लोक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले जघन्य अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। मामलों में गवाही सभी गवाह की हो। घटना किसी भी दशा में रिपीट न होने पाये।
इस मौके पर उन्होने आबकारी, परिवहन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वन, खनिज, विद्युत आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र, एसपी सिटी विनीत भटनागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 यशवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, डीएफओ विजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0सोढी, खनिज अधिकारी आशीष कुमार, एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *