बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना के कारण पिछले दो साल बाद दिपावली पर इस बार रौनक लौटी है। लोग बेखौफ होकर बाजार पहुंच रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दीपावली से एक पूर्व छोटी दिवाली को भी बाजार में रौनक रही। त्योहार को खास बनाने के लिए लोग दिन भर खरीदारी में जुटे रहे। इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियां और दुकानदार भी पीछे नहीं रहे। उपभोक्ताओं के लिए एक से एक स्कीम, ऑफर और छूट पेश किए गए हैं। इसका लाभ लेने के लिए देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे। गौरतलब है कि शहर के मुख्य सिविल लाइंस, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, कुतुबखाना सहित सभी प्रमुख मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग गई थी। आम दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त दुकानें भी सजाई गई हैं। इस दौरान लोगों ने मोमबत्ती, दीये, झालरें, फूल, श्रीगणेश-लक्ष्मी, कुबेर की मूर्तियां, खिलौने, उपहार, अन्य सजावट के सामान और मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा कपड़े और ऑटोमोबाइल शॉप आदि पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। वही फतेहगंज पश्चिमी में भी बुधवार को क्षेत्र मे छोटी दीपावली का त्योहार मनाया गया। जिसके चलते बाजार खूब गुलजार रहे। लोगों ने अपने घरों में पूजा अर्चना करने के साथ ही जमकर खरीदारी की। छोटी दीपावली का त्योहार बुधवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके चलते सुबह से ही बाजार में खासी भीड़ भाड़ देखने को मिली। लोगों ने झालर, दीये, खिलौने, खीले, बताशे, मोमबत्ती, मिठाई व देवी देवताओं की मूर्तियां खरीदी। शाम को लोगों ने अपने घरों में पूजा अर्चना कर दीये जलाए। इस दौरान शहर व कस्बे के विभिन्न मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।।
बरेली से कपिल यादव