बरेली। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली पर भी बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा बरसती रही। करीब 600 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है जो पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है। रविवार को बाजार में सुबह से देर रात तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। जमकर खरीदारी की गई। ऑटोमोबाइल, मिठाई, सोना-चांदी, कपड़े, पटाखे, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, मोबाइल, फुटवियर, बर्तन, चूड़ियों की दुकानों, कॉस्मेटिक्स, घर के सजावटी सामान आदि की दुकानों पर भीड़ रही। इसकी वजह से कुतुबखाना, सिविल लाइंस, बड़ा बाजार, शहामतगंज आदि स्थानों पर जाम के हालात बने रहे। वाहन और कपड़ों के शोरूम ग्राहकों से खचाखच भरे रहे। मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगी रही। कई लोगों ने रविवार को भी वाहनों की डिलीवरी ली। मोबाइल की दुकाने भी ग्राहकों से गुलजार रहीं। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर टीवी, वॉशिंग मशीन, ओवन, फ्रिज, म्यूजिक सिस्टम के अलावा अन्य सामान की खूब बिक्री हुई। पीलीभीत रोड स्थित बाइक व स्कूटी शोरूम पर दो पहिया वाहन के नए मॉडलों की भरमार है। प्रत्येक खरीदारी पर ढाई हजार से 12 हजार रुपये तक की छूट के साथ उपहार दिए जा रहे है। सौ फुटा मोड़ के पास वाहन शोरूम पर प्रत्येक वाहन की खरीदारी पर 8500 रुपये की छूट ग्राहकों दी जा रही है। वही कार शोरूम पर चांदी सिक्का के साथ निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। सिविल लाइंस में सर्राफ अंकित द्विवेदी, राजीव गोयल ने बताया कि सोने व चांदी की खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है। इसके अलावा अन्य नामचीन ज्वेलर्स के यहां भी सोने व चांदी के आभूषण की खरीदारी पर छूट के साथ उपहार ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। सिविल लाइंस में रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर कोट, पैंट, शेरवानी, जींस, शर्ट व साड़ियों की खरीद पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
