बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत में शर्मसार किया था। जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। वही उसके मौत से क्षेत्र से हड़ंकप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव टिसुआ के एक समुदाय विशेष के युवक ने गुरुवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय पंचायत कराने का निर्णय लिया। शुक्रवार की दोपहर भरी पंचायत मे युवक को शर्मसार कर थप्पड़ मारे गए। इस बात से आहत होकर युवक ने गांव के बाहर जाकर पेड़ से फांसी पर झूल गया। उसकी आत्महत्या के बाद गांव में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।।
बरेली से कपिल यादव