बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की शाम छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना उसके परिवार पर भारी पड़ गया। आरोपी युवक अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और छात्रा के भाई को पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई मां को भी धक्कामुक्की का शिकार होना पड़ा। घटना के बाद क्षेत्र मे तनाव फैल गया है। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हर्षित गुप्ता की बहन कक्षा 11 की छात्रा है। वह स्कूल के बाद कोचिंग पढे जाती है। उसे राहिल पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला सराय बार-बार अभद्र टिप्पणी व छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत हर्षित ने राहिल के परिवार से की थी फिर भी राहिल नही माना। जानकारी के अनुसार गुरुवार को छात्रा कोचिंग जा रही थी तो उसका भाई भी साथ हो लिया। रास्ते मे आरोपी ने फिर छेड़खानी की तो भाई ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। उस वक्त मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया और आरोपी वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद युवक अपने 15-20 साथियो के साथ लौट आया। सभी ने छात्रा के घर पर ही खुली रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर बैठे उसके भाई को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा। इस दौरान उसे बचाने आई मां ने बेटे को बचाने के लिए उपद्रवियों के हाथ भी जोड़े, बेटे के ऊपर गिरकर जान बचाने की कोशिश की मगर उपद्रवियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। थोड़ी देर बाद सीओ हाइवे आईपीएस शिवम आशुतोष सिंह भी पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया। वही पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक राहिल को हिरासत मे ले लिया है। पीड़िता पक्ष की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही पीड़िता के भाई को भी थाने मे बैठाया गया है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ हाइवे ने स्पष्ट किया कि यह दो समुदायों का नही बल्कि व्यक्तिगत झगड़ा है। मामले मे प्रीति गुप्ता की तरफ से राहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव