बरेली। रविवार को गांधी उद्यान में हुई बैठक में यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने छुट्टी के दौरान स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर गहरी आपत्ति जाहिर की है। कहा कि स्पष्ट आदेश न होने के असमंजस के चलते कुछ शिक्षक विद्यालय देरी से गए। उनको अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोक दिया है। यदि कार्रवाई वापस नही ली तो संगठन हाईकोर्ट की शरण मे जाएगा। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए फोन करने पर लोग गाली-गलौच करते है। प्रचार मंत्री शुमाएला खान ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं के फोन करने पर नए-नए नंबरों से बैक कॉल आती है। निरीक्षण के नाम पर उगाही के भी आरोप लगे। इस मौके पर प्रीति सिंह, हरीश बाबू, राज पाल्याल, विनोद कुमार, रवि कुमार, देवराज भारती, महिला उपाध्यक्ष अनु सिंह, अरविंद गुर्जर, विनोद कुमार, योगेंद्र गंगवार, पवन कुमार, वीरेंद्र सिंह वीरू आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव