बरेली। सोमवार को प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भरतौल पहुंचे जहां मीडिया द्वारा छुट्टा पशुओं की समस्या पर पूछे गए सवाल पर वे थोड़े असहज दिखे और सीधे जवाब देने से बचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस सवाल का जवाब आपके जिले के ही मंत्री देंगे और इशारा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर किया। प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने भरतौल में आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रमों में भाग लिया और प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास और अन्नपूर्णा स्टोर का निरीक्षण किया। इसके बाद फरीदापुर इनायत खां के जूनियर हाई स्कूल में भी स्मार्ट क्लास और साइंस लैब का निरीक्षण किया। बिथरी थाने में लंबित मुकदमों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बिथरी चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एनबीएसयू कक्ष का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।।
बरेली से कपिल यादव