आजमगढ़- शहर कोतवाली के शारदा तिराहे के समीप मयूर होटल में आज शाम को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी में सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस की रेड में होटल से 4 लड़कियां व 3 लड़के पकड़े गए। इस दौरान अफरातफरी की स्थिति रही। पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सेक्स रैकेट का संचालन हो रहां है इसी को लेकर ट्रैप लगाया गया। वहीं अन्य होटलों में भी अवैध गतिविधियों की भी जांच की जायेगी। आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। बता दें कि जिस होटल में आज छापेमारी की गयी वहाँ कई वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार के काण्ड का पर्दाफ़ाश हुआ था। मामले में कोर्ट से सजा भी हुई लेकिन सेक्स रैकेट का फिर उसी होटल में संचालन शुरु होना बड़े सवाल खडा करता है। क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय हमराह तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बी एल यादव के नेतृत्व में शारदा चौराहा स्थित मयूर होटल पर मुखबिर की सूचना पर रेड की गई तो होटल मालिक हरिनंद पांडे पकड़ा गया व अभियुक्त मनोज यादव एवं धर्मेंद्र विश्वकर्मा पकड़ा गया। उनके साथ चार लड़कियां,महिलाएं भी पकड़ी गई जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली आजमगढ़ में मुकदमा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़