छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर प्राचार्य से मिले, दिया ज्ञापन

बरेली। बरेली कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। जिसमें प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती के साथ गए छात्र नेताओं ने शनिवार को कालेज के प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन को ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव की मांग की। राशिद का कहना है कि शैक्षिक सत्र के 56 दिनों के भीतर छात्र संघ चुनाव हो जाना चाहिए लेकिन बीते कई वर्षो से कॉलेज में चुनाव नहीं हो रहे है। जिस कारण छात्रों की आवाज दवाई जा रही है। राशिद ने कहा कि नियमों का हवाला देकर हर वर्ष छात्र संघ चुनाव को टाला जाता है जबकि हर साल कॉलेज प्रशासन शिक्षक संघ के चुनाव करा लेता है लेकिन छात्र संघ चुनाव की बात करने पर नियमों का हवाला दिया जाता है। इस साल भी कॉलेज में शिक्षक संघ के चुनाव निपट चुके है। वहीं दूसरी ओर उनकी मांग रही कि कॉलेज में बीते कई वर्षों से छात्र छात्राओं को हॉस्टल की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिससे छात्रों पर कई गुना आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में संजय मेवाती, आबिद हुसैन, सरताज हुसैन, आमिर रजा, शिवम चौधरी समेत अन्य नेता शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *