विभूतिपुर / समस्तीपुर- डीबीकेएन कॉलेज नरहन में छात्र संघ चुनाव में एसएफआई का रहा दबदबा अध्यक्ष पद सहित कई अन्य पद पर एसएफआई उमीदवार ने की जीत दर्ज आपको बता दूं की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, और कोषाध्यक्ष पद पर क्रमशःसुरज कुमार, बाबुल राजा, कंचन कुमारी और मनीषा कुमारी निर्वाचित हुई। इस जीत की खुशी में एक जुलूस निकाला गया।वही जुलूस कॉलेज से निकलकर नरहन भगत सिंह पुस्तकालय में भगत सिंह का माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ। जिसके बाद नरहन बड़ी दुर्गा स्थान में सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता छोटन सहनी ने किया। मौके पर भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री महेश कुमार , सिंटू कुमार, अवनीश कुमार, जिला मंत्री मंजेश कुमार,पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार, राघव कुमार,कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवम कुमारी, बबलू कुमार,आकाश कुमार, प्रदीप कुमार , सोनू कुमार, गोपाल कुमार, अवधेश सिंह, उदय कुमार, प्रिंस कुमार, अनुज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या छात्र छात्राओ के साथ एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।वहीं दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड के उमीदवार काउंसिल मेम्बर पद से अभिषेक कुमार, राजन कुमार व अमर कुमार विजय हुऐ।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार