छात्र व छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु लायंस विद्या मंदिर द्वारा आयोजित की गई अंग्रेजी वर्कशॉप

बरेली – अयूब खा चौराहा स्थित लायंस विद्या मंदिर में कक्षा 7 व 8 के छात्र छात्राओं के लिए 3 दिन की अंग्रेजी की वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वाइट विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्कशॉप में गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रिटायर कोऑर्डिनेटर श्रीमती शशि शर्मा जी द्वारा छात्राओं को अंग्रेजी विषय से संबंधित बारीकियां बताई गई । वर्कशॉप के पहले दिन लायंस विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी बोलने से संबंधित बहुत सी बातों को श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा समझा एवं सीखा ! वर्कशॉप में अंग्रेजी विषय को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिससे छात्र व छात्राओं ने इस विषय की वर्कशॉप में अपनी अधिक रुचि दिखाई वर्कशॉप की इंचार्ज श्रीमती गुंजन अग्रवाल एवं श्रीमती शालिनी जायसवाल ने भी कई प्रकार की एक्टिविटी द्वारा बच्चों में इस वर्कशॉप के प्रति रुचि पैदा की जिसके कारण बच्चों में वर्कशॉप के प्रति बहुत उत्साह देखा गया लायंस विद्या मंदिर की स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने अंग्रेजी वर्कशॉप की अतिथि श्रीमती शशि शर्मा को उनके अपार सहयोग के लिए अपना आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सतीश अग्रवाल ने विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । वर्कशॉप के प्रथम दिवस के अंत में छात्र व छात्राओं को होमवर्क भी प्रदान किया गया ।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *