बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह का घेराव करते हुए परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए। छात्र नेताओं ने बार-बार परीक्षा निरस्त कराने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गणित के पेपर में संगीत के सवाल आने पर भी किसी के ऊपर कोई जिम्मेदारी तय नही की जाती है और न ही कार्रवाई होती है। छात्र नेताओं ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक की ओर से लेटर जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि पहले मिड टर्म परीक्षा 20 तारीख तक होनी है। उसके बाद मुख्य परीक्षा होनी है लेकिन अब सभी परीक्षाएं एक साथ कराने की बात कही जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है। अव्यवस्थाएं हावी है। जिस दिन परीक्षा होती है। उस दिन छात्रों को पता चलता है कि परीक्षा निरस्त हो गई। गणित की परीक्षा में संगीत सवाल पूछे जाते है। कहा कि नशे में प्रश्नपत्र तैयार किए जाते है।।
बरेली से कपिल यादव