बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली में आज परिषदीय वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत वार्षिक परीक्षा फल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।
भारत विकास परिषद नाथ नगरी शाखा के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी, महिला संयोजिका श्रीमती हनी अग्रवाल जी तथा पांचाल नगरी शाखा के सचिव श्री जसवंत सिंह जी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ प्रोत्साहन स्वरूप पाठ्य सामग्री की किट एवं अन्य उपहार वितरित किए। ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं।
विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की स्तुति एवं देश भक्ति गीत के साथ की गई।
लोक सभा निर्वाचन में मत प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए विद्यालय परिवार एवं भारत विकास परिषद की ओर से अपील भी की गई मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें ग्राम पंचायत के छात्र-छात्राएं व अभिभावक सम्मिलित रहे और उनसे अपील की गई कि अपने परिवार एवं आसपास के सभी अभिभावकों को तथा सभी मतधारकों को 23 अप्रैल को अपना मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
पांचाल नगरी शाखा के सचिव श्री जसवंत सिंह जी द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देने के साथ ही मेहनत से पढ़ाई लिखाई करने का आवाहन किया गया तो वहीं नाथ नगरी शाखा के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी द्वारा सभी बच्चों से पढ़ाई लिखाई में आने वाली हर अड़चन को दूर करने में अपना सहयोग देने की बात कही गई।
महिला संयोजिका श्रीमती हनी अग्रवाल जी द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के पुरातन छात्र रहे और वर्तमान में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने वाले कमांडो श्रवण कुमार को प्रतीक स्वरूप तिरंगा पट्टी का पहनाकर स्वागत किया गया विद्यालय को अपने छात्र पर बेहद गर्व है।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजलि टंडन, अजीत सिंह सोमवंशी, कुलबीर सिंह, कृष्णपाल मौर्य, अरविंद सिंह, आशिया परवीन आदि सहित ग्राम पंचायत से अभिभावक गण उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट