छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता सप्ताह रैली निकालकर जागरूक किया

हमीरपुर | आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चंद्र भूषण नेे आज हमीरपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं , शिक्षकों की पैदल रैली को स्टेडियम ग्राउंड हमीरपुर से हरी झंडी दिखााकर रवाना किया ।
रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय हाई स्कूल कुछेछा, इस्लामिया इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं शिक्षकों आदि ने प्रतिभाग किया । रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपद वासियों को हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वतंत्रता सप्ताह के बारे में जागरूक किया| कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा ,जिला विद्यालय निरीक्षक रतन सिंह तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य /शिक्षक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिव्यांगजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर से जन जागरूकता रैली निकाली। दिव्यांग जनों की जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दिव्यांग जनों ने रैली के माध्यम से हमीरपुर मुख्यालय में भ्रमण कर आम लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमित राज सिंह ने जनपद वासियों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है अतः लोगों द्वारा नदी के दूसरे किनारे पर जाने के लिए सड़क मार्ग का ही प्रयोग किया जाए ।किसी भी दशा में नदी को छोटी नाव के माध्यम से पार न किया जाए, यह घातक हो सकता है। उन्होंने बताया कि नदी में बोटिंग करना प्रतिबंधित है अतः इस प्रकार का कोई भी कार्य न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *