छात्र-छात्राओं ने निकाली खसरा टीकाकरण जागरूकता रैली

सीतापुर- जन जन को बतलाना है, खसरा रूबेला टीकाकरण कराना है।
इन नारों के साथ पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमण्डा के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
जन जागरूकता रैली में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने लोगों को बताया कि 9 माह से 15 साल के बच्चों का खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराएं
क्योंकि खसरा रोग के कारण बच्चों में विकलांगता या उनकी असमय मृत्यु भी हो सकती है।
ऐसी स्थिति में इन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण ही इससे बचने का अच्छा माध्यम है।
शिक्षक एवं कार्यक्रम समन्वयक सत्य प्रकाश सिंह ने छात्रों एवं उपस्थित जन समुदाय को खसरा रूबैला बीमारियों के क्या लक्षण होते हैं।
इसके बारे में लोगों को बताते हुए कहा खसरा एक संक्रामक रोग है।
इससे प्रभावित व्यक्ति के खासने या छींक ने से फैलता है।
इस रोग से जो ग्रसित होता है।
उसके चेहरे तथा शरीर पर गुलाबी लाल दाने बुखार खांसी और नाक बहने के साथ साथ आंखें लाल हो जाती हैं।
वही रूबेला के लक्षण बताते हुए उन्होंने कहा कान के पीछे और गर्दन में सूजी हुई ग्रंथियां सबसे विशिष्ट चिकित्सा लक्षण हो सकते हैं।
जन्मजात रूबेला सिंड्रोम के कारण बहुत से लोग जिनमें से आंखों में मोतियाबिंद कानों में सुनने की शक्ति खत्म होना एवं मानसिक विकास में अवरोध के साथ साथ हृदय को भी प्रभावित कर सकता है।
इससे बचने का आसान तरीका सिर्फ टीकाकरण ही है।
जन जागरूकता रैली में जामा मस्जिद तकिया कसमंडा के इमाम मकसूद अली ने सहभागिता की उन्होंने कहा की शासन आम जनमानस के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं ।
इसीलिए खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों के बचाव के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
•टीकाकरण करेगा बीमारियों से बचाव•
शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने जब उनसे यह आग्रह किया गया कि आप नमाज के समय उपस्थित नमाजियों को खसरा और रूबेला के बचाव हेतु टीकाकरण का महत्व अवश्य बताएं जिस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की और कहा इसके लिए हम लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे।
जन जागरूकता रैली कसमंडा की विभिन्न गलियों से होते हुए विद्यालय में पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई जहां सभी ने इस लोक कल्याणकारी कार्य में सहयोग करने का संकल्प लिया।
जन जागरूकता रैली में वरिष्ठ शिक्षक विनय पाल सिंह ,शिक्षक एवम् कार्यक्रम समन्यवक सत्य प्रकाश सिंह, शिक्षक एवं ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन संयोजक गिरिराज यादव, मकसूद अली इमाम जामा मस्जिद तकिया कसमंडा जगतपाल सिंह उपप्रबंधक,परिचारक नंदराम कसमंडा गांव के युवाओं व महिलाओं के साथ साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *