फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं सहित एक दूसरे पर गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। सोमवार को ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, रेड रोजेज पब्लिक स्कूल, प्रीति पेटल्स किड्स जोन मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रबंधक व प्रिंसिपल ने सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को होली के पावन अवसर पर बधाई देते हुए सभी के लिए शुभ रंगीन और सुरक्षित होली की कामना की। कहा कि हम सभी एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। इस मौके पर सभी छात्रों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। वही प्राथमिक विद्यालय चिटौली, उनासी, मनकरी, मीरापुर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। इस मौके पर प्रबंधक अजय सक्सेना, दिनेश पांडे, केसी शर्मा, राजेश सक्सेना, शिक्षक संदीप गुप्ता, कपिल यादव, राखी चतुर्वेदी, दिव्या कुशवाह, कुमारी सुनंदा, लोकेश कुमार, मिथिलेश यादव, नम्रता वर्मा, ज्योति सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव