बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के कमरे मे बंद कर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी शिक्षक को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया। जांच में पता लगा कि शिक्षक पहले भी दो छात्राओं से छेड़खानी कर चुका है। तब उसने संबंधित पक्षों से माफी मांग ली तो कार्रवाई टल गई थी। सोमवार को बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के खिरका गांव के आरोपी अध्यापक नरेशपाल गंगवार के खिलाफ सीबीगंज थाने मे मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी शिक्षक नरेश पाल गंगवार के खिलाफ धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है। भाटी ने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गयी है। इस बीच आरोपी शिक्षक को सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली कक्षा सात की 13 वर्षीय एक दलित छात्रा चार सितंबर को इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। इसी दौरान नरेशपाल गंगवार ने उसे अपने कमरे मे बुलाया और अंदर से दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने विरोध करने पर पीड़िता को पीटा तथा इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे फेल कराने, जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक नरेशपाल गंगवार को नोटिस जारी कर उसका जवाब तलब किया। कालेज प्रशासन ने बताया कि शिक्षक का जवाब आने के बाद इसकी लिखित रिपोर्ट डीआईओएस को दी गई, इसके बाद डीआईओएस ने जांच टीम गठित की और शिक्षक को निलंबित कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव