बरेली। जनपद मे रविवार को 47 केंद्रों पर दो पालियों मे सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई। दूसरे दिन करीब 42 हजार अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल हुए। पहली पाली की परीक्षा की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे कराई गई। पहले दिन चार सॉल्वर पकड़े जाने के बाद दूसरे दिन केंद्रों के बाहर पुलिस बल अलर्ट रहा। सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। रिठौरा स्थित दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली मे अजब मामला सामने आया है। यहां बरेली की छात्रा दूसरी पाली मे परीक्षा देने पहुंची जबकि उसे पहली पाली मे आना था। जब गेट पर उसका प्रवेश पत्र चेक किया गया तो निरीक्षक हैरान रह गए। उन्होंने उसे प्रवेश देने से रोक दिया। इस पर वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसे बताया गया कि उसकी परीक्षा पहली पाली मे थी। जब उसने प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ा। तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद वह मायूस होकर वापस चली गई।।
बरेली से कपिल यादव