छात्रा का अपहरण कर रेप की कोशिश, दहशत में छोड़ा स्कूल

बरेली। शोहदा और उसके परिवार वालों ने नाबालिग छात्रा का जीना दूभर कर दिया है। आरोपी शादी का जबरन दबाव बनाते हैं और छात्रा का अपहरण कर रेप की कोशिश कर चुके हैं। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने सीओ प्रथम के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रेमनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि अहलादपुर निवासी प्रमोद प्रजापति करीब दो साल से उनकी नाबालिग बेटी के पीछे पड़ा है। उनकी बेटी को प्रमोद 25 अप्रैल 2024 को बहलाकर अपनी मौसी के घर ले गया और रेप की कोशिश कर अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर प्रमोद ने एक सप्ताह उससे रेप की कोशिश की। उसकी मौसी, मौसा, चाचा योगेशप्रजापति और भाई मनोज प्रजापति उससे मारपीट कर प्रमोद के कहने के मुताबिक करने को धमकाते थे। डर के कारण उनकी बेटी चुप रही और स्कूल जाना भी छोड़ दिया। फिर 24 अप्रैल 2025 की रात प्रमोद अपने चाचा व भाई के साथ उनकी बेटी को फिर उठा ले गया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के माध्यम से बेटी वापस करा दी। मगर आरोपी अब भी उसके पीछे पड़ा है। कॉलेज आते-जाते पीछा करता है और क्लासरूम के बाहर खड़ा रहता है। वह कॉल और मैसेज कर उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहा है। आरोप लगाया कि प्रमोद का पुलिसकर्मी मामा प्रदीप कुमार भी उन्हें धमकी दे रहा है। कहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा छह महीने को सस्पेंड होगा, लेकिन सबको देख लेगा। इस पर उन्होंने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम से शिकायत कर सभी आरोपियों पर प्रेमनगर थाने मे रिपोर्ट लिखाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *