छात्राओं ने डिजाइन किए परिधानों का किया प्रदर्शन

बरेली। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे बुधवार को फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजक फैशन डिजाइन अनुदेशक कविता के नेतृत्व मे छात्राओं ने अपने मनमोहक डिजाइन किए परिधानों का प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पुरुषोत्तम मिश्रा, विशिष्ट अतिथि नोडल प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा, संस्थान के प्रधानाचार्य टीकम शरण, माधव सिंधिया स्कूल के प्रबंधक सौरभ अग्रवाल व भाभी जी स्टूडियो के संजीव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए फैशन डिजाइनिंग में करियर की अपार संभावनाओं के बारे मे बताया। फैशन जगत की मॉडल अंजुला नारंग व कोरियोग्राफर विभूति वर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्राओं ने अपने बनाए विभिन्न परिधानों के स्टाल लगाकर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया और कविता को बेस्ट टीचर का अवार्ड प्रदान किया। फोरमैन पुलकदास, अनुदेशक संदीप कुमार, यामिनी, एमके टेक्सटाइल कंसल्टेंसी के संजीव कोहली व जूही कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता रतन गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *