छात्राओं के हाथ मे किताबों की जगह झाड़ू-बाल्टी, हेड ने साफ करवाए टॉयलेट

बरेली। जनपद के ब्लॉक दमखोदा के प्राथमिक विद्यालय गरगईया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे स्कूल की बच्चियों के हाथ मे किताब नही बल्कि एक के हाथ में झाड़ू और दूसरी के हाथ में बाल्टी दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिफॉर्म पहनी दो छात्राएं टॉयलेट साफ कर रही है। छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक के कहने पर वह लोग यह काम कर रहे हैं। बीएसए ने वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही है। स्कूलों मे अभिभावक अपने बच्चों को पठन-पाठन के लिए भेजते है मगर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। सोशल मीडिया पर गरगईया स्कूल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छात्राएं शौचालय साफ कर रहीं हैं। एक छात्रा के हाथ में झाड़ू है तो दूसरी पानी डालने के लिए बाल्टी पकड़े हुए है। दोनों छात्राएं टॉयलेट साफ करती दिख रही है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने छात्राओं से ऐसा करने से मना किया। जब उसने पूछा कि तुम लोग सफाई क्यों कर रही हो तो छात्रा ने उत्तर दिया कि बड़े सर यानी कि प्रधान अध्यापक हैदर अली के कहने पर वह लोग सफाई कर रही है। उन्होंने यहां सफाई करने को कहा था और यह भी कहा था कि अभी सफाई के काम को चेक भी करेंगे। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए के पास भी इसकी जानकारी पहुंची। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए संजय सिंह ने बीईओ दमखोदा से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद आरोपी हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *