हरिद्वार/रुड़की- रुड़की में छात्रसंघ चुनाव से पूर्व ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। एक पदाधिकारी ने अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ जान से मारने की तहरीर कोतवाली में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक पदाधिकारी अर्जुन रुड़की में गणेश चौक के समीप रहता है। उसने कोतवाली गंग नहर को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात उसके कमरे पर सुनित, राजकमल और आशीष आये। और उसके साथ तीनो ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर हवालात में बन्द कर दिया। वहीँ मामले की जानकारी पाकर कोतवाली के बाहर सैकड़ो की तादाद में एबीवीपी कार्यकर्ता और कुछ भाजपा पदाधिकारी भी एकत्र हो गए। देर रात तक चली वार्ता के बाद सभी ने आपस मे बैठकर दोनो पक्षो के बीच फैंसला करवा दिया। बताया गया है कि दोनों पक्षो के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद है। और इसी को लेकर दोनो पक्ष भिड़े थे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट