छह सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने विधायकों को सौंपा ज्ञापन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने नई नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित किये जाने सहित अन्य छह सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को जनपद बरेली के विधायक डॉ डीसी वर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ श्याम बिहारी सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल विधायकों व भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पहुंचकर समस्याओं का छह सूत्रीय ज्ञापन सौपा। जिसमे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने नई नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित किये जाने व मानदेय वृद्धि करते हुए 12 माह एवं 62 वर्ष की सेवा किये जाने, कुछ शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय में वापसी नहीं हो सकी है। उनको विकल्प के आधार पर उनके मूल विद्यालय के समीप (ग्राम सभा) में वापसी के सम्बन्ध में आदेश निर्गत कराया जाये। चिकित्सा अवकाश व आकस्मिक अवकाश 14 दिन शिक्षामित्रों को भी दिया जाये। पूर्व में बनाई गयी कमेटी डिप्टी सीएम के नेतृत्व में गठित की गयी थी। उस कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित कर उन्हें नवजीवन प्रदान करने की भी मांग की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य व जिला मंत्री मंजू कोरी सहित जिलाध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, जिला महामंत्री कपिल यादव, जिला संगठन मंत्री कुमुद केशव पांडे, अनिल गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, विनीत चौबे, राजेंद्र गंगवार, सुजान सिंह यादव, संजू कटियार आदि शामिल रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *