बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से बीएसी, एमएससी और परिसर में संचालित एमबीए के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षार्थी छह मई से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएससी (कृषि) प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म छह मई से भरे जाएंगे। साथ ही एमएससी (कृषि) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के मुख्य परीक्षा के संस्थागत, बैक और भूतपूर्व परीक्षा आवेदन भी छह तारीख से ऑनलाइन भरे जाएंगे। फॉर्म भरने और आवेदन पत्र कॉलेज में जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है। 17 मई आवेदन को कॉलेज की ओर आवेदन को सत्यापित करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वही विश्वविद्यालय परिसर मे संचालित एमबीए, एमबीए (एग्जीक्यूटिव), एमबीए (पार्ट टाइम), बीएमएस और होटल प्रबंधन और केटरिंग तकनीक के मुख्य परीक्षा के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के संस्थागत, बैक और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा आवेदन छह मई से भरे जाएंगे। फॉर्म भरने और जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई है। इन्हें सत्यापित करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय नहीं भेजी जाएगी। कॉलेज इसे सत्यापन के बाद अपने पास सुरक्षित रखेंगे।।
बरेली से कपिल यादव