बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर मे छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ थाना पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया। सीओ की अनुमति के बाद आरोप पत्र कोर्ट मे दाखिल कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना इज्जतनगर मे रोड नंबर एक रामनगर कालोनी का रहने वाले ड्राइवर की छह वर्षीय बेटी केजी की छात्रा थी। 12 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे वह दादी से रुपये लेकर पास की किताबों की दुकान पर फट्टा लेने गई थी। काफी देर तक वह घर नही आई। इसके बाद उसकी दादी ढूंढने निकली लेकिन कुछ पता नही लगा। करीब चार बजे घर से 200 मीटर दूर रहपुरा मे वह एक घर के सामने सीढ़ियों पर बैठी थी। एक युवक के पूछने पर बच्ची रोने लगी। उसने कहा कि दर्द हो रहा है। युवक ने बच्ची को उठाया तो उसके ब्लीडिंग हो रही थी। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने नैनीताल हाईवे जाम कर दिया था। इसके बाद थाना इज्जतनगर मे रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने रात में ही आरोपी शिवम उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव