बरेली। छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद की घटना घटित हुई थी। कोई असामाजिक तत्व कहीं पर कोई खुराफात न करे दें। उसी को लेकर दिनभर पुलिस अलर्ट रही। इसके साथ ही शहर को ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई। शहर में जगह-जगह पुलिस के साथ पीएसी और फायर बिग्रेड की टीम भी तैनात की गई। जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान खास नजर मिश्रित इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त की गई। शहर भर के थाने बारादरी, कोतवाली, किला, प्रेमनगर, इज्जतनगर सहित कई थानों की पुलिस ने ड्रोन कैमरा की सहायता से हालात का जायजा लिया और छतों की तलाशी ली जा जाती रही। लेकिन इस दौरान सब कुछ शहर भर में सामान्य रहा। वहीं अधिकारी भी शहर से लेकर देहात में भ्रमण करके माहौल का जायजा लेते रहे। एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट है। देहात पुलिस को भी सतर्क रहने और इलाके में कष्ट करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान शहर के बारादरी पुलिस ने मीरा की पैठ, गंगापुर, श्यामगंज, कांकरटोला, जगतपुर तिराहा में ड्रोन उड़ाने के साथ साथ गश्त भी की। इस दौरान सादा वर्दी में पुलिस को भी तैनात किया गया था। साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए गए। जिससे कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना न घटे।।
बरेली से कपिल यादव