बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने चार तस्करों को छह किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बाराबंकी के संत प्रेमीनगर थाना कोतवाली निवासी मोहन उर्फ शिवा, गोविन्द कुमार, रोशन जायसवाल उर्फ गुलशन और लखनऊ के नई बस्ती निवासी वैभव उर्फ दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के गिरोह के मुख्य सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर मोहन और वैभव को 2.330 किलो गांजे के साथ डेलापीर मंडी के सामने बड़ी विहार कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 23,920 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। दूसरी तरफ पुलिस टीम ने गोविन्द कुमार और रोशन जायसवाल को 3.14 किलो गांजा के साथ रोड नंबर-आठ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 26,700 रुपये और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। आरोपी मोहन, वैभव और गोविन्द पर दो-दो जबकि रोशन पर एक मुकदमा पहले से दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव