भमोरा, बरेली। जनपद के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधानों व बीडीसी ने गांवों में सीसी रोड, खड़ंजा और तालाबों की सुरक्षादीवार बनाने की मांग रखी। बैठक में रखी गई मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया। छह करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में पहुंचे एमएलसी कुंवर महाराज सिंह व एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए इसका लाभ लेने की बात कही। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमुख वेद प्रकाश यादव, रामेंद्र प्रताप सिंह, विजेंद्र शर्मा सहित ब्लाक प्रमुख आरती यादव व आंवला जिलाध्यक्ष।आदेश प्रताप सिंह सहित धर्मपुर प्रधान राजेंद्र व टिकूरी बीडीसी इंद्रपाल, सरारी प्रधान विनीता देवी, सिकरौडा प्रधान मुन्नालाल, ग्राम प्रधान भमोरा भगवान दास गौरव, प्रधान महारा नाथू बिकल, प्रधान नगला चंद्रभान, प्रधान खेड़ा धर्मेश राजपूत आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
