छत पर मिला चाइना लिखा ड्रोन, जांच में निकला खिलौना

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद मे रात मे ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर जिले भर के लोग दहशत मे है। कही लोग रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं तो कही ड्रोन की लाइट देखकर फायरिंग कर रहे है। इस बीच सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी के गांव मढ़ौली निवासी धनपाल की छत पर मेड इन चाइना लिखा ड्रोन पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में वह खिलौना निकला। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सोमवार की सुबह मढ़ौली निवासी धनपाल सौर ऊर्जा का पैनल रखने को छत पर चढ़े तो वहां काले रंग का ड्रोन पड़ा देखा। ग्राम प्रधान अरविंद की सूचना पर पुलिस पहुंची और ड्रोन अपने कब्जे मे ले लिया। पुलिस ने ड्रोन की गहनता से जांच की तो पता चला कि यह चाइनीज खिलौना ड्रोन है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इस तरह के ड्रोन 800 रुपये से लेकर दो-तीन हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। जो ड्रोन कमल की छत पर मिला, वैसा ऑनलाइन 863 रुपये में उपलब्ध है। इस ड्रोन का साइज चार इंज लंबा और दो इंच चौड़ा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *