छत्रपति शाहूजी महाराज की धूमधाम से मनाई गई जयंती

मीरगंज, बरेली। सोमवार को सिधौली रोड पर डीएसएम शुगर मिल के ठीक सामने छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्म जयंती अपना दल एस के कार्यालय पर मनाई गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव युवा मंच के सुजीत कटियार रहे। उनका सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुजीत कटिहार ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष करन गंगवार ने बताया कि दो जुलाई को पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाने को लेकर लखनऊ चलने की अपील की। इस मौके पर बरेली जिला उपाध्यक्ष संदीप कुर्मी, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के अध्यक्ष इमरान आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वही सोमवार को छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्म जयंती अपना दल एस के केंद्रीय कार्यालय नवाबगंज मे धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि आरबी सिंह पटेल राष्ट्रीय महासचिव अपना दल एस रहे। अध्यक्षता विमल पटेल ने किया। मुख्य अतिथि आरबी सिंह पटेल ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझा और सदा उनसे निकटता बनाए रखे। बाबूलाल पटेल, शिखा सिंह, डॉ. डी पी पटेल प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच आदि वक्ताओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *