छठ व देव दीपावली के मद्देनजर युवाओं ने तालाब की सफाई कर स्वछता का लिया संकल्प

वाराणसी- रोहनिया लोक आस्था का महापर्व डाला छठ और देव दीपावली पर तालाबों की साफ सफाई के लिए सामाजिक संगठन आगे आई है। रविवार को भैरव तालाब की साफ सफाई की गई। आराजी लाईन क्षेत्र के युवाओं ने प्रशासन केे आइना दिखाते हुए स्वयं हाथों मे फावड़ा उठाया और अभियान चलाकर तालाब के घाटों की साफ सफाई की। वीरभानपुर ग्राम सभा स्थित भैरव तालाब पर अस्ताचल गामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है। छठ शुरु हो गया है और देव दीपावली भी कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है लेकिन तालाब की सफाई की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा। इसको देखते हुए युवाओं ने अपने हाथों से तालाब साफ करने का निर्णय लिया हैं।
भैरव मंदिर परिसर में होने वाले देव दीपावली महोत्सव को लेकर तैयारियों में जोर पकड़ लिया है। दो दर्जन से ज्यादा युवा प्रतिदिन श्रमदान कर मंदिर परिसर, तालाब के घाट सीड़ियो को चमका रहे हैं। साफ सफाई कराने में स्थानीय लोग भी सहयोग दे रहे हैं। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दीपदान व आरती में उमड़ती है। श्रमदान कर रहे लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, भैरव नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुदामा राम, हरपुर भैरवनाथ के पूर्व प्रधान संतराज कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल, सत्यनारायण गुप्ता, शिवकुमार राजभर, रिंकू राजभर, आजाद कुमार, रामबली चंद्रमा प्रसाद, बाबूलाल, राजकुमार प्रिंस, संजय कुमार, संत कुमार, अरविंद कुमार, राज कुमार राजभर, लक्ष्मण राजभर, दिलीप कुमार राय, देवेंद्र कुमार राय, सुनील कुमार, गौतम भोलू, पिंटू, जय सिंह पटेल, देवेंद्र कुमार राय, समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *