बरेली। छठ पूजा महापर्व शुरू होने मे एक दिन बचा है। इसको लेकर बाजार मे रौनक बढ़ गई है। लोगों ने पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार से नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरू की जाएगी। पूजा के लिए शहर में कई मंदिरों में बने पक्के घाटों की सफाई शुरू हो गई है। व्रती इन्हीं घाटों पर पूजा करते है। शिव पार्वती मंदिर और एमजेपीआरयू, धोपश्वर, तपेश्वर, सिद्धार्थ नगर मंदिर में बने घाटों की साफ सफाई की जा रही है। शुक्रवार को घाटों की रंगाई पुताई की जाएगी। नदियों के किनारे होने वाली छठ पूजा के लिए भक्त उसी दिन पहुंचकर किनारों पर साफ सफाई करते हैं। देवरनियां नदी और रामगंगा घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं छठ मईया की पूजा करती हैं। व्रती महिलाओं ने गेहूं की सफाई और उसे धोकर सुखा लिए है। जिससे समय से पूजा के लिए आटा को तैयार किया जा सके। छठ पूजा को लेकर इज्जतनगर में न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी बाजार में पूजन सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है। दुकानदार दो तीन महीने पहले छपरा से पूजा का सामान ले आते हैं। दुकानदारों के अनुसार छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए बदायूं, पीलीभीत, खटीमा सहित कई जगहों से लोग पहुंचते हैं। दउरा, ढगरा, ठेकुआ सांचा, सूप, पान, सुपारी, नारियल, साठी के चावल, बड़ी, आलता, किराव समेत पूजा की सभी सामग्री दुकानों पर मिल रही है।।
बरेली से कपिल यादव
