छठ पर घर जाने को शौचालय के पास बैठकर सफर करने को मजबूर

बरेली। छठ पर घर जाने वाले लोग ट्रेनों मे जगह न मिलने से परेशान है। स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद भी समस्या बरकरार है। जनरल कोच मे खचाखच भरने के साथ शौचालय में बैठकर जाने को भी यात्री मजबूर है। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दरभंगा जिले के बिरौल गांव निवासी रामकिशोर छठ पर घर जाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। रामकिशोर दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते है। रामकिशोर ने बताया कि वे सालभर मेहनत करते हैं, लेकिन छठ घर पर ही मनाना चाहता हूं। चाहें ट्रेन में बैठने की जगह न मिले लेकिन गांव पहुंचना ही है। जननायक एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में खड़े होने तक की जगह नही थी। रामकिशोर किसी तरह शौचालय के पास बैठकर सफर करने को मजबूर हुए। रेल प्रशासन के मुताबिक मुरादाबाद मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घर सुरक्षित पहुंच सके। इसके बावजूद ट्रेनों में यात्रियो की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है। चार जोड़ी ट्रेनें बुधवार को कई घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *