*हनुमानगढ़ी पर बनाई गई सीढ़ियां देख कर भड़के एसपी सिटी
*नगर निगम के अधिकारियों को पुनः सीढियां बनाने का दिया निर्देश
गोरखपुर – एसपी सिटी विनय सिंह ने सीओ कोतवाली वी0पी0 सिंह के साथ नगर निगम के अधिकारियों को लेकर शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सिटी विनय सिंह ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी परखा। हनुमानगढ़ी घाट पर बनाई गई सीढ़ियों के ढह जाने को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठीक ढंग से पुनः सीढ़ियां बनाकर बोरा लगाया जाए ताकि छठ पूजन के दौरान कोई दुर्घटना ना घटे । घाटों के निरीक्षण के क्रम में एसपी सिटी विनय सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। ढाई सौ महिला पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न घाटों पर तैनात किया गया है । साथ ही पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें अपनी बोट के साथ घाटों पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहेंगी।