बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। श्री कृष्ण की छठी शनिवार को कस्बे के साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई। कान्हा जी को कढ़ी चावल का भोग लगाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार को रामआसरे मढ़ी मंदिर पर मोहल्ले माली के सभासद सतीश माहेश्वरी व मोहित माहेश्वरी ने अन्य भक्तों से सहयोग लेकर भगवान कृष्ण की छठ पर कढ़ी चावल का भोग लगाकर वितरण कराया। भक्तो ने कढ़ी चावल के प्रसाद का खूब आनंद लिया। रामआसरे मढ़ी मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि भक्तों ने प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल वितरण किया। इस अवसर पर सभासद सतीश माहेश्वरी, मोहित माहेश्वरी, प्रेम माहेश्वरी, मदन लाल गुप्ता, ठाकुर धर्मवीर सिंह, रामकुमार गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव