बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। श्री कृष्ण की छठी गुरुवार को कस्बे मे धूमधाम से मनाई गई। कान्हा जी को कढ़ी चावल का भोग लगाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुवार को ओम साईं राम सेवा संस्थान के तत्वाधान मे श्री कृष्ण छठ उत्सव के अवसर पर सीखो वाली गली के पास कढ़ी चावल का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने प्रसाद ग्रहण कर किया। संस्था के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, लकी अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, मंयक अग्रवाल, प्रशांत मराठा, रोहित सिंह, जतिन अग्रवाल, राम गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, अनुज भारद्वाज, पंकज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, हनी गुप्ता, अंशुल सक्सेना, सनी सिंह, आदि संस्था के पदाधिकारियों का सहयोग रहा। वही ठाकुरद्वारा मंदिर पर भी श्री कृष्ण छठ उत्सव मनाया गया। वहां भी कड़ी चावल का भूख लगा कर वितरण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव