चौहटन विधायक ने विधानसभा में रखी बाखासर में सुखा बंदरगाह स्थापित करने की मांग

राजस्थान/बाड़मेर- चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से चौहटन विधानसभा क्षेत्र में मुंद्रा से बाखासर तक समुद्री नहर का विस्तार करके बंदरगाह स्थापित करने की मांग को सदन के समक्ष रखा।

विधायक मेघवाल ने अपनी मांग में कहा कि बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा क्षेत्र में स्थित बाखासर का रण का समुद्र स्तर अन्य जगहों के समान है । इस रण कच्छ को इंग्लिश चैनल की तरह जोड़ा जाए तो यहां बंदरगाह के रूप में विकसित करने की प्रबल सम्भावनाएं है । बाड़मेर जिले के बाखासर तक यदि समुद्र के पानी को नहर के जरिए जोड़ा जाए तो बंदरगाह विकसित किया जाता है तो यह स्थान पश्चिमी भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बन सकता है।

बाखासर क्षेत्र सड़क मार्ग से भारतमाला परियोजना से उतर भारत व दक्षिण भारत के अन्य राज्यो से सुगम राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुड़ा हुआ है । यहां की भौगोलिक परिस्थितियां समुंद्री बंदरगाह जैसी है इससे देश-विदेश से आयात-निर्यात संसाधनों को समुंद्री जहाजों से लाया जा सकेगा । यहां की आसपास की सारी जमीन क्षारिय, बंजर व अनुपयोगी है।

चौहटन विधायक ने कहा कि गुजरात राज्य के मुंद्रा में निजी कम्पनी का बंदरगाह स्थापित है वहां से कृत्रिम नहर बाड़मेर के बाखासर तक लाई जा सकती है इस सम्बंध में निजी कंपनी द्वारा पूर्व में कराए गए सर्वे के मुताबिक करीब 150 किलोमीटर लंबी नहर बनाने की आवश्कता रहेगी । इसके साथ विधायक मेघवाल ने जिक्र किया कि इस सम्बंध में वर्ष 2015 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन स्थानीय सांसद द्वारा भी सूखा बंदरगाह बनाए जाने का मामला संसद में उठाया गया था। इस प्रस्ताव को पूर्व केंद्रीय जहाजरानी व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी किंतु उक्त प्रस्ताव पर अभी तक कोई कार्यवाही अथवा परियोजना नही बनाई गई है ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *