बरेली। सड़क सुरक्षा माह के तहत गुलाब राय इण्टर कॉलेज के स्काउट प्रभारी शिवेन्द्र पाराशरी एवं डॉ गोविन्द दीक्षित के नेतृत्व मे विद्यालय के स्काउट्स ने शहर के विभिन्न चौराहों पर कैंप लगाकर सड़क सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाया। जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया। स्काउट्स ने सूद धर्मकांटा चौराहा एवं त्रिवटीनाथ तिराहे पर कैंप लगाकर चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया। स्काउट्स ने हैलमेट एवं सीटबेल्ट बिना लगाये वाहन चालको व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, हैडफोन आदि का प्रयोग कर रहे लोगो को रोका। ऐसे लोगों को गांधीवादी विचारधारा के माध्यम से स्काउट्स ने गुलाब के फूल प्रदान किये। साथ ही उन सभी को उनके बच्चों, पत्नी और माता-पिता आदि परिजन का वास्ता देकर समझाया कि अपने जीवन को दाव पर लगाकर वे उन सबका जीवन भी बरबाद न करें। ऐसे वाहन चालक जो दो पहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए हुए थे और यातायात सम्बन्धी सभी नियमों का पालन कर रहे थे स्काउट्स ने उन्हें सैल्यूट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला स्काउट कमिश्नर डॉ एसपी पाण्डेय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर संजय सिंह, एनएसएस प्रभारी संजीव शर्मा, क्रीड़ाधिकारी गौरव वशिष्ठ, ओमवीर सिंह, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के महेश चन्द्र पाण्डेय एवं पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक व आरक्षीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव