शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर के थाना खुदागंज नगर के मुख्य चौराहे पर दबंग द्वारा एक युवक की बेहरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें युवक की बहन चिल्ला चिल्ला कर कह रही है । कि कोई मेरे भाई को बचा ले कोई मेरे भाई को बचा ले लेकिन उक्त युवक को बचानें के लिए कोई आगे नहीं आया जबकि पास में थानें के होमगार्ड तमाशबीनों की तरह तमाशा देखते नज़र आये
अंकित कुमार शर्मा