चौबारी मे दो पक्षो मे तड़तड़ाई गोलियां, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा

बरेली। शुक्रवार को जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के गांव चौबारी मे दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस बीच हवाई फायरिंग भी की गई। इससे गांव मे दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार राजीव कुमार उर्फ राजू चौबारी गांव के पूर्व प्रधान है। वह अपने भाई संजीव के साथ शहर की तरफ जा रहे थे तभी गांव के अजय भदौरिया, मोहन, विशाल, संजय, अभिषेक और करन ने उनकी कार रोक ली। सभी लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। अजय ने संजीव पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली संजीव के कान के पास से निकल गई। दोनों भाई घर मे भागे तो हमलावरों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। संजीव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरे पक्ष के संजय भदौरिया ने बताया कि पेड़ लगाने को लेकर गांव के नंदकिशोर से विवाद हुआ था। वह अपने भाई अजय के साथ सब्जी लेकर घर आ रहे थे। तभी राजू फौजी, संजीव, दिपांशु और नंदकिशोर ने रोक लिया। राजू फौजी ने कार से टक्कर मार दी। राजू ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर लहरा दी। बाकी लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसपास के लोग आए तो सभी आरोपी फरार हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच मे जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *