बरेली। शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दूसरे दिन रामगंगा मेले मे आस्था का सैलाब देखा गया। हजारों श्रद्वालुओं ने रामगंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। गंगा तट पर हर-हर गंगे के जयकारें गूजते रहे। रामगंगा तट पर सैकड़ों तंबू लगे थे। रामगंगा मेले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्रान व पूजा अर्चना करने के लिए जहां देहात क्षेत्र के श्रद्धालुओं का सैलाब उमा था तो शहरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने अंगूरी घाट पर स्रान करना पसंद किया। घाट पर श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्राली ओर बैलगाड़ी से जो लाग पहुंचे थे। शनिवार को गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना कर शाम होते-होते काफी संख्या मे लोग घरों को लौटने लगे। शाम को एक साथ लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो जाम की भी स्थिति कुछ देर के लिए बन गई। हालांकि तैनात पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत करके जाम खुलवाया। शनिवार को गंगा स्नान के बाद महिलाओं की भीड़ मेले में लगे मीना बाजार में लगी दिखी। इसके बाद फर्नीचर बाजार, बच्चों के लिए लकड़ी के आइटम व खिलौनों की दुकान पर लोग खरीदारी करते दिखे। श्रद्वालुओं ने मुंडन संस्कार पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाकर खिचड़ी बनाकर खाई। मेला परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया था। बच्चों के लिए झूला, मिकी माउस, जपिग आदि सहित खाने पीने का सामान उपलब्ध था।
बरेली से कपिल यादव