चौपुला पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट पूरी तरह बंद, मंडराने लगा खतरा

बरेली। शहर के पुराने चौपुला पुल (यानी बदायूं रोड को जाने बाला पुल) को पीडब्ल्यूडी अधिकारी गिराने मे जुटे हुए हैं। पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंटों से लोगों को झटके लग रहे थे उन ज्वाइंटों को खुर्च दिया गया था। खुर्चने के बाद एक्सपेंशन ज्वाइंट को उपर से कोलतार से बंद कर दिया गया था लेकिन किसी ने यह नही सोचा कि जब पुल मे एक्सपेंश नही होगा तो पुल के गिरने का डर है। विभागीय अधिकारी इस ओर से ध्यान हटाए बैठे हैं। उनको यह नही पता है कि ज्वाइंटों को बंद करना कितना खतरनाक है। खास बात यह है कि रात के समय से सबसे ज्यादा भारी ट्रैफिक इसी पुल से होकर गुजरता है। इससे पुल को नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि पुराने चौपुला पुल पर काफी समय पहले से राहगीर एक्सपेंशन ज्वाइंट से झटके महसूस कर रहे थे। जब यह पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के संज्ञान मे आया तो उन्होंने कर्मचारियों को भेजकर ज्वाइंटों को बंद करा दिया गया। जिससे और भी ज्यादा खतरा बनने लगा। उसके बाद वह कोलतार ज्वाइंट मे से अपने आप निकलकर बाहर आ गया। जिस कारण राहगीरों को फिर से झटके महसूस होने लगे। लेकिन इस बार अधिकारियों ने कर्मचारियों को भेजकर पुल के एक साइड के एक्सपेंशन ज्वाइंटों को खुर्चवा दिया और उनको कोलतार से भरवा दिया। अब राहगीर पुल पर संभलकर चल रहे हैं क्योंकि उनको डर है कि बंद एक्सपेंशन ज्वाइंट वाले पुल से भारी वाहन भी गुजरते हैं कही कोई हादसा न न हो जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *