बरेली। चौपुला पुल के नीचे बंद रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में मिले दोनों युवकों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका है। दोनों का विसरा सुरक्षित किया गया है। वही दूसरे दिन भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गुरुवार को चौपुला पुल के नीचे बंद पड़ी रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में पुलिस को एक युवक का शव मिला था। वहीं दूसरा बेहोशी की हालत में मिला था। पुलिस ने बेहोश युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया था। पुलिस को मौके पर एक सिरिंज और नशे की बाइल मिली थी। आशंका जताई गई कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं और मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। मौत की वजह जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं दूसरे दिन भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि नशे की हैवी डोज लेने के कारण दोनों की मौत हुई है। घटना स्थल से सिरिंज और नशीली दवा की वाइल मिली है।।
बरेली से कपिल यादव