चौपला पुल वनवे होने से गलियों से गुजरना हुआ दुश्वार, लगा जाम

बरेली। चौपला पुल निर्माण के दौरान एक बार भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। वहीं निर्माणकर्ता सेतु निगम की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के चौपला पुल को वनवे कर दिया गया है। इस पर सिटी की ओर से आने वाले वाहन नहीं गुजर सकते है। ऐसे में इस दिशा से बदायूं रोड की ओर जाने वाले वाहन मढ़ीनाथ नेकपुर से गुजर रहे है। वहीं सुभाषनगर से भी वाहन को गुजारे जा रहे हैं। इन दोनों ही मोहल्ले की गलियों में घंटों जाम लग रहा है। अधिकांश कारे व ऑटो यहां की गलियों से गुजर रहे हैं। इन इलाकों में ट्रैफिक पुलिस घूमती नहीं और थाने के पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। बहीं लाल फाटक पर एक साइड की सर्विस रोड से ट्रैफिक गुजारा जा रहा है। वहां ट्रेनों के आने के दौरान फाटक बंद हो जाता है। फाटक खुलने के बाद लंबा जाम लग जाता है। केवल दो ट्रैफिक सिपाही जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करते हैं। बही कैंट पुलिस इस काम में दिलचस्पी लेने को तैयार नहीं है। चौपला चौराहा पर बदायूं रोड की ओर से वाहन नहीं मिल पाते हैं। जिससे वहां जाने वाले वाहन भी चौपला चौराहा से चौकी चौराहा की ओर से गुजरते है। वाहनों की तादाद ज्यादा हो जाने पर यहां जाम लगा रहता है। छोटे वाहन व ऑटो बिहारीपुर की गलियों में घुसकर जाम लगवा रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *