चौधरी मयंक बने लंढौरा सहकारिता के सभापति:विरोधियों की हुई हार

हरिद्वार/लंढौरा-लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति के चुनाव में भी कुवंर प्रणव सिंह चेम्पियन का जलवा कायम रहा यहीं वजह रहीं की चेम्पियन सर्मथक चौधरी मयंक को निर्वाचित डायरेक्टरों द्वारा निर्विरोध सभापति चुनें जाने पर विरोधियों को हार का मुंह देखना पड़ा।
सोमवार को लंढौरा ईंट भट्ठा स्कूल में किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति के चयन के लिए नवनिर्वाचित डायरेक्टरों की बैठक हुई। सभापति चयन के लिए 13 डायरेक्टरों में से 7 सदस्य ही सदस्यों ने शिरकत की। इस दौरान चेम्पियन सर्मथक चौधरी मयंक को निर्विरोध सभापति चुन लिया गया। जबकि छह विरोधी सदस्यों की हिम्मत पोलिंग बूथ तक आनें की भी नहीं हुई सभापति चुनें जाने के बाद लोगों ने सभापति और बोर्ड सदस्यों को फूल माला पहनाकर कस्बे में विजयी जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान शिव कुमार, चौधरी रजनीश कुमार, चौधरी कुलदीप, इरफान, शमशाद, शानइलाही,असगर अली, अशोक जताना आदि मौजूद रहें।
बता दें कि सरकार की ओर से लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति सदस्यों में चौधरी मयंक और कुलदीप सिंह को नामित सदस्य मनोनीत करनें के एक दिन बाद ही सभापति बनने से क्षेत्र व निर्वाचित लोग दिन भर गुणा भाग में लगें रहें हालांकि निर्वाचित डायरेक्टर इसे सरकार व जनप्रतिनिधियों की साठगांठ के चलतें जनता के हकों पर डांका डालने की बात कह रहे है।
सोमवार को सहकारिता के सभापति के चुनाव में आधा दर्जन डायरेक्टरों द्वारा हिस्सा न लेने का मामला चर्चा का विषय बना रहा नाम ना छापने की शर्त रखते हुए कुछ डायरेक्टरों का कहना है कि पहले सरकार नामित सदस्यों को घोषणा बाद में करतीं थी। मगर इस बार सरकार ने डायरेक्टर चुनाव वाले दिन ही नामित सदस्यों की घोषणा करनें से साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार जनता के हकों पर डांका डाल रहीं है उनका कहना है कि वह इस संबंध में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
-हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *