चौधरी मनोज पुण्डीर को भाजपा ने बनाया पश्चिम क्षेत्र सहकारिता प्रकोष्ठ का सह संयोजक

सहारनपुर – नागल ब्लॉक के ग्राम शीतलाखेड़ा में जन्मे चौधरी मनोज पुण्डीर चेयरमैन ( सहकारी गन्ना विकास समिति, सहारनपुर ) को विरासत में मिली राजनीति को अपनी मेहनत, ईमानदार एवं व्यवहार कुशल छवि से जनपद के किसानों में गहरी छाप छोड़ी है। ज्ञात हो कि इनके पिताजी स्वर्गीय चौधरी संगत सिंह चेयरमैन का सहकारी गन्ना समिति,सहारनपुर पर लगातार कई वर्षों से कब्जा रहा है क्षेत्रीय लोगो मे चौ0 संगत सिंह समाजसेवी के साथ साथ गन्ना राजनीति के चाणक्य कहे जाते रहे हैं जिन्होंने अपनी साफ एवं ईमानदार छवि से विपक्ष को भी अपने साथ खड़े करने पर मज़बूर किया। उसी राह पर चलते हुए उनके सुपुत्र चौ0 मनोज पुण्डीर ( गुड्डू चौधरी ) को जनता के बीच अपने आपको स्थापित किया। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद से चौ0 मनोज पुण्डीर ने बूथ स्तर से लेकर जिला कार्यकारिणी में कड़ी मेहनत कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया जिससे पार्टी ने मेहनत और लगन को देखते हुए पश्चिम क्षेत्र सहकारिता प्रकोष्ठ का सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है।साक्षात्कार के दौरान चौ0 मनोज पुण्डीर ने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया।और भविष्य में भी अगर पार्टी ने मौका दिया तो आगामी गन्ना समिति, स0पुर का चुनाव मजबूती से लड़कर जनता की सेवा एवं पार्टी हित मे कार्य करते रहेंगे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *