कोंच(जालौन) स्व०मेवालाल जाटव जूनियर हाईस्कूल महेशपुरा रोड स्थित विशाल परिसर में सर्व हिन्दू समाज का चौथा सामुहिक विवाह सम्मेलन समारोह का का आयोजन किया गया इस शादी सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष जालौन की अध्यक्षा सुमन निरंजन के प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन(छुन्ना विरगुवा) नगर पालिका परिषद की चैयरमेन डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौ०श्यामसुंदर पालिका के वर्तमान सभासद अनिल पटैरिया अमित यादव विशाल गिरवासिया दंगल यादव और सभासद मनीष भदौरिया कार्यक्रम के अध्यक्ष उरई के पूर्व सदर विधायक विनोद चतुर्वेदी मंचस्थ रहे कार्यक्रम के आयोजक और सम्मेलन के कर्ता धर्ता नवल किशोर जाटव ऐडवोकेट मंत्री रामकुमार गिरवासिया कोषाध्यक्ष दयानिधि शुक्ला संयोजक अरुण कुमार जाटव सज्जीत कुमार जाटव अशोक कुमार देवेश कुमार राजेंद्र कुमार जाटव ऐडवोकेट वीरेन्द्र मामा करन सिंह अखिलेश कुमार आदि ने मंचस्थ अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया इस शादी सम्मेलन में चौदह जोड़ो अग्नि को साक्षी मानकर अपने गृहस्थ जीवन मे कदम रखा इस सुंदर मौके पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र निरंजन ने कहा कि ऐसे शादी सम्मेलनों से होने बाले फिजूल खर्ची पर रोक लगती है उन्होंने कहा वास्तव में गरीबो को ही ऐसे आयोजनो से निश्चित फायदा होता है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की मुक्त कन्ठ से सराहना की नगर पालिका परिषद कोंच की चैयरमेन पर्सन डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल ने अपने विचारों में कहा कि शादी सम्मेलन होने से अनावश्यक खर्चो पर रोक लगने के साथ साथ लड़के और लड़की बालो को काफी सहूलियत होती है इसलिए शादी होने से समाज ने अच्छा सन्देश जाता है उन्होंने नव दम्पत्तिओ को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अध्यक्ष एंव उरई के पूर्व सदर विधायक और प्रांतीय कांग्रेसी नेता विनोद चतुर्वेदी ने कहा यह चौदह जोड़े जो आज अपने जीवन की शुरुआत कर रहे है उन्हें मेरा आशीष है कि वह अपने ग्रहस्थ जीवन को खुशहाली के साथ व्यतीत करें उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से समाज को बहुत कुछ मिल जाता है खासकर गरीब तबके के लोगो को एक बड़ी राहत महसूस होती है उन्होंने इस शादी समारोह के आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ०श्यामसुंदर ने कहा कि सम्मेलन वास्तव में काफी सराहनीय है उन्होंने कहा कि आज के इस महंगाई के दौर में ऐसे कार्यक्रम होना आवश्यक है जिससे गरीब वर्ग के लोगो को लाभ मिल जाता है इस शादी सम्मेलन में जिला कांग्रेस महासचिव अखिल वैद कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हाजी मु०अहमद पसमांदा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सेठ नसरुलल्ला लाल प्रताप सिंह काजी जाहिद अली बारसंघ कोंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविन्द्र नाथ खरे वरिष्ठ अधिवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतलाल अग्रवाल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त कर नव दम्पत्तिओ को आशीर्वाद दिया वही जनाती पक्ष के और बराती पक्ष के कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चौदह जोड़ो ने साथ फेरे लेकर ग्रहस्थ जीवन मे लिया प्रवेश
अंगद कुमार निवासी रूरा अद्दु का प्रभा देवी गेदौली सुदामा शरण निवासी भांडेर का मूर्ति देवी महेशपुरा संजू बाथम निवासी सेवढा का अनिता महेशपुरा अमित कुमार निवासी कनहरी का सुषमा देवी एट आशुतोष रावत निवासी खकसीस का सन्तोषी उरई रामू निवासी तीतरा खलीलपुर का आरती देवी भेड़ कुलदीप निवासी सरावन का पूनम कोंच सुमित निवासी औरेखी का शालिनी सिरसा दोगढ़ी उदयसिंह निवासी महेशपुरा का ज्योति घिल्लौर चेतराम निवासी महेशपुरा का शिवानी लुहरगांव रामकुमार निवासी गोरा का राधा नदीगांव सतीश निवासी त्रिलोकपूरा का चाहना देवी लोई राजा सिंह निवासी दमा का सुहानी देवी घोसीपुरा व महावीर निवासी आराजिलेंन का विवाह राधा निवासी इटौरा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुए बाराती पक्ष और जनाती पक्ष के आये हुए लोगो का आयोजक मण्डल के पदाधिकारियों ने खाने पीने की सुंदर व्यवस्था कर लोगो का दिल जीत लिया इसके बाद प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप अलमारी टीवी गैस सिलेंडर चूल्हा सिलाई मशीन 4 कुर्सी टेविल फैन बक्सा पलंग गद्दा तकिया बर्तन श्रंगार दानी घड़ी टँकी सूटकेस डिनर सेट के अलावा सोने चांदी से बने आभूषण भेंट किये आभार नवलकिशोर जाटव ने जताया कार्यक्रम में गोपालदास बापू भंड़ारी अरुण जाटव रामकुमार गिरवासिया दयानिधि शुक्ला आदि मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन