वाराणसी- जंसा हरहुआ से राजातालाब मुख्य मार्ग से भाऊपुर तिराहे से लेकर कालिका धाम चौराहे तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खोदकर छोड़ दिए जाने से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है।परंतु विभागीय अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।रामेश्वर पंचकोशी मार्ग से हाथी बाजार बजरंग नगर
बरनी ,खरगूपुर पचवार, बेसहूपुर, भिटकुरी,इशरवार से होतेहुए कालिका धाम चौराहे से कपसेठी बाबतपुर मार्ग तक जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण किया जा रहा है।आरोप है कि सड़क को दोनों तरफ तीन माह से खोदकर दोनों तरफ गिट्टियां डालकर छोड दिया गया है।जिससे अब तक कई दुर्घटना हो चुकी हैं हाथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश सिंह,कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिंह पवन कुमार मिश्राने आरोप लगाया है कि उक्त मार्ग के दोनों पटरियों पर गिट्टी गिरा दिए जाने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।वही बड़े वाहनों के आवागमन से बाजारों में घंटोंजाम की स्थिति बन जाती है।हाथी व्यापार मंडल के पदाधिकारियोंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि तत्काल चौडींकरण का कार्य नही कराया गया तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास