मीरगंज, बरेली। गुरुवार को दिवना-हुरहुरी मार्ग के चौड़ीकरण और रोड की मरम्मत कार्य की विधायक ने मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता परखी। मौके से ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को फोन कर उच्चक्वालिटी की गुणवत्ता से सड़क डलवाने को कहा। दिवना से हुरहुरी परियोजना की कुल लागत 17.15 करोड़ रुपये है, जिसमें 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण का मुद्दा विधायक ने विधानसभा में भी उठाया था। निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जे ई कुलदीप शाक्य ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव
